अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ एयरपोर्ट की टूटी बाउंड्रीवाल 38.44 लाख से बनेगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया गया है। प्रभारी अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट मांगी है। 21 मई की रात को तेज आँधी में टर्मिनल भवन के सामने (वाच टावर नंबर-2 के पास) परिचालन क्षेत्र की बाउंड्रीवाल गिर गई थी। इस मामले में शासन के स्तर पर जांच के निर्देश भी दिए गए। वर्तमान में डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति प्रकरण की जांच भी कर रही है। अब तक की जांच में 1990 में बनी पुरानी बाउंड्रीवाल पर ही 2018 में नई बाउंड्रीवाल बनाए जाने का खुलासा हो चुका है। वहीं अब सुरक्षा एंव संरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्रीवाल के पुर्निनिर्माण कार्य कराने के लिए निदेशक विमानपत्तन, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा अनुमानित मूल्य 43...