मोतिहारी, अगस्त 20 -- बंजरिया, एस। बंजरिया पुलिस ने 38 हजार जाली नोट के साथ मंगलवार को युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी बंजरिया थाना क्षेत्र के जाटवा जनेरवा का मंजूर आलम पिता अदालत मिया है। मोतिहारी सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार व रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बंजरिया थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि सुबह सूचना मिली कि जाली नोट के साथ एक युवक डिलीवरी करने जा रहा है। एक टीम गठित कर संदेहास्पद जगहों पर छापेमारी की गई । जिसके बाद बंजरिया थाना के रतरा चौक के जोगिया पीपल के पास करीब तीन बजे एक संदिग्ध युवक सिसवा अजगरी की तरफ जा रहा था । संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास काला पन्नी में जाली नोट बरामद किया गया है । पुलिस ने बताया कि सभी नोट पांच सौ के है । आरोपी इसके पहले नेपाल में रहकर बाइक मैकेनिक का काम करता था । जिससे...