सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान डीटीओ संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के तहत सिमडेगा ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों के ड्रेस कोड, परमिट, वाहन दस्तावेज़, तथा सड़क सुरक्षा मानकों की गहन जाँच की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कई चालकों के विरुद्ध मौके पर ही ऑनलाइन चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान कुल 38 वाहनों से 1,27,150 का ऑनलाइन चालान काटा गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...