गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला। उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बेलगाड़ा, अरंगी और सिसई थाना क्षेत्र के सिसई हाट बाजार में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 38 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब और करीब 60 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया। बरामद जावा महुआ को तुरंत नष्ट कर दिया गया। तलाशी में चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर संधान शुल्क वसूलने के बाद मुक्त किया गया। वहीं सिसई हाट बाजार में जब्त शराब के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अवर निरीक्षक प्रदीप करमाली के नेतृत्व में अभियान में उत्पाद सिपाही, गृह रक्षा वाहिनी के सशस्त्र जवान और अन्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...