अमरोहा, अप्रैल 8 -- जिले में गेहूं खरीद में तेजी आई है। 38 में से 15 क्रय केंद्रों का खाता खुल गया है। 22 किसानों से 937 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को गेहूं बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मोबाइल क्रय केंद्र के जरिए भी तीन किसानों से 200 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। विभागीय अफसरों का कहना है कि जिले में गेहूं की कटाई व थ्रेसिंग का कार्य शुरू हो गया है। अगले एक सप्ताह में गेहूं खरीद में और तेजी आएगी। उधर, डिप्टी आरएमओ ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर गेहूं खरीद का जायजा लिया। बताया कि जिले में गेहूं खरीद के लिए कुल 38 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इन पर बीती 17 मार्च से गेहूं खरीद की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक 938 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। जिले में गेहूं खरीद के लिए छह मोबाइल क्रय केंद्र भी खोले गए हैं। मोबाइल क्...