महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीमार नवजात शिशुओं को त्वरित और बेहतर इलाज देने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन पहल की है। इसके लिए ओवरलोड चल रहे एसएनसीयू वार्ड की क्षमता वृद्धि करेगा। अतिरिक्त छह बेड लगाने के लिए प्रपोजल तैयार कर रहा है। शासन की स्वीकृति मिलते ही अतिरिक्त बेड लगाने का काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में बहुत जल्द 32 बेड वाला एसएनसीयू वार्ड 38 बेड का हो जायेगा। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में में 32 बेड का न्यू सिक बार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) वार्ड संचालित है। नियम के अनुसार वार्ड में 32 नवजात शिशु भर्ती हो सकते हैं। लेकिन जिले में जन्म के समय अधिक नवजात बीमार हो जा रहे हैं। हालत ये हो गई है कि 32 बेड पर 40 से लेकर 50 नवजातों को भर्ती का इलाज दिया जा रहा है। एक बेड पर तीन से लेकर चार-चार नवजात शिशु भर्ती कर इलाज दिया ज...