सिद्धार्थ, मई 9 -- उस्का बाजार। नगर क्षेत्र के श्रीकृष्णा द स्कूल सरदार पटेल उस्का राजा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उस्का बाजार द्वारा टीडी टीकाकरण अभियान के सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान 38 बच्चों का टीकाकरण किया गया। एएनएम पीयूष लता, आंगनवाड़ी सुमित्रा एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया गया। 10 से 16 वर्ष के कुल 38 बच्चों को टीडी का टीका लगाया गया। टीकाकरण सत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एसके पटेल ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य सुभाष यादव, सतेंद्र पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अर्चना अग्रहरि, पुनीता पाण्डेय, शिवकुमार श्रीवास्तव, सचिन चौरसिया, रामसरन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...