पौड़ी, सितम्बर 28 -- नगरपालिका सभागार में श्री कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 38 मातृ-पितृ विहीन बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई। रविवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित पांचवे छात्रवृत्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पौड़ी परिसर के निदेशक यूसी गैरोला ने ट्रस्ट के कार्यो की सराहना की। ट्रस्ट के संस्थापक कालिका प्रसाद काला ने बताया की विभिन्न कारणों से जो बच्चे मातृ पितृ विहीन हो गए हैं उनकी आर्थिक रूप से मदद करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। वह कई वर्षों से ऐसे बच्चों की मदद कर रहे हैं। कहा कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए अधिक से अधिक लोगों को आना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, डीईओ रणजीत सिंह नेगी, प्राधिकृत सदस्य प्रदीप कुमार भट्ट, क...