मधेपुरा, जून 12 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुमारखंड बाढ़ राहत स्थल से पांच स्मैकर को पुलिस ने 38 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बाढ़ राहत स्थल पर पहुंच कर छापामारी की। इस दौरान कुमारखंड वार्ड 12 निवासी दिलखुश कुमार व सुरज कुमार, गढ़िया वार्ड 3 निवासी नीरज कुमार, सहरसा जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सबैला निवासी हेमंत कुमार व श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश वार्ड 12 निवासी सुमित कुमार को नशे की हालत में दबोच लिया। तलाशी लेने पर पांचों के पॉकेट से कुल 38 पुड़िया करीब 5.310 ग्राम स्मैक बरामद किया। वह स्मैक बेचने का काम करता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पांचो को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में प्रस्तु...