उन्नाव, दिसम्बर 14 -- अचलगंज क्षेत्र 38 दिनों में छह हत्याओं की भयावह श्रृंखला से हिल उठा है। रविवार को छेरिया निवासी ट्रक चालक सुधीर का अर्ध-नग्न शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में छह नवंबर से अब तक कुल छह हत्याएं हुई हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हत्याओं की सूची 6 नवंबर: बड़ौरा गांव में नरेंद्र उर्फ लाला को डंडों से पीट-पीट कर हत्या। 13 नवंबर: लाली हार निवासी गोविंद यादव को गोली मारकर हत्या। 20 नवंबर: गौरी त्रिभानपुर निवासी होरी लाल ने अपनी पत्नी शांति को फावड़े से काटकर हत्या। 3 दिसंबर: बड़ौरा निवासी मनोज को घर के अंदर चेहरा कुचलकर मार डाला गया। 10 दिसंबर: मन्ना खेड़ा में अकेली रह रही 50 वर्षीय म...