पटना, जून 18 -- सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को गुरुवार से योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में होगा। इसमें सभी डीईओ को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा, पीएमश्री, अटल टिंकरिंग लैब, आईसीटी-स्मार्ट क्लास, एमडीएम आदि योजनाओं का कैसे स्कूलों में संचालन करें, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमें हर डीईओ के साथ एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी शामिल होंगे। पहले दिन कार्यशाला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और 5:30 बजे तक चलेगी। दूसरे दिन की कार्यशाला 10:30 बजे से शुरू होगी और 5:30 बजे तक चलेगी। पहले दिन कार्यशाला में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सभी डीईओ-डीपीओ को संबोधित करेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के पदाधिकारी स...