मेरठ, जून 8 -- कुछ दिनों से जारी राहत के बीच शनिवार को एक बार फिर से गर्मी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। मेरठ में 18 दिन में दूसरी बार पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मेरठ में दिन-रात के तापमान क्रमश: 38.5 एवं 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुए। दिन का तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक और रात का 1.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में और बढ़ोतरी होगी और यह 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। अगले 48-72 घंटे में यह 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, शनिवार को मेरठ का एक्यूआई 160 रिकॉर्ड हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...