मुरादाबाद, जनवरी 25 -- नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चला रहा है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की गई। कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर अलग-अलग वार्डों में अभियान चलाकर 38 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया। सभी को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेजा गया। पकड़े गए आवारा कुत्तों में फीमेल डॉग की संख्या 11 बताई गई है। नसबंदी और नलबंदी के बाद सभी आवारा कुत्तों को उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा, जहां से उनको पकड़ने की कार्रवाई की गई थी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि आवारा कुत्तों को लेकर लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम पर फोन कर सकते हैं। कॉल करने के बाद टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...