बगहा, मई 20 -- गौनाहा/जमुनिया, एसं। एसएसबी 44वीं बटालियन व गौनाहा पुलिस ने सोमवार भोर 3.15 बजे संयुक्त रूप परसा गांव में छापेमारी की। कार्रवाई में पुलिस ने 38.300 किलो गांजा बरामद किया गया है। मौके से परसा गांव के मो. एनामूल के पुत्र मो. मो. रेयाज आलम व दिलनवाज आलम को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि एसएसबी के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। तस्कर सगे भाई हैं, इसमें दिलनवाज की शादी इसी माह हुई है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसबी के एएसआई रौशन लाल और गौनाहा पुलिस को रविवार रात में 12.30 बजे नेपाल से गांजा की खेप भारतीय क्षेत्र में आने की सूचना मिली। गौनाहा थाना क्षेत्र परसा में मंगुराहा वन कार्यालय के समीप जाल बिछाया गया। वहां एसएसबी व गौना...