पीलीभीत, मई 19 -- पीलीभीत। शहर से सटे ललौरीखेड़ा ब्लाक में आयोजित एक कार्यक्रम में विकास कार्यों का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद व गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने संयुक्त तौर पर लोकार्पण/शिलान्यास किया। कुल 37.91 करोड़ की लागत से 31 प्रोजेक्ट के बटन दबा कर कार्यों को जनता को समर्पित किया गया। रविवार को पीलीभीत बरेली हाईवे पर स्थित ललौरीखेड़ा ब्लाक परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अपराहन में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि तराई के इस जिले को औद्योगिक नगरी बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में उप्र लगातार तरक्की कर रहा है। हमारा संसदीय क्षेत्र भी आने वाले दिनों में कई विकास कार्यों का गवाह बनेगा। इसी क्रम में यह लोकार्पण व शिलान्यास कार्य...