आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। दीवाली का त्योहार करीब आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औधषि प्रशासन की टीम ने छापेमारी तेज कर दी है। गुरुवार को शहर समेत अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर टीम ने 15 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजा। इसके साथ ही 373 लीटर रिफाइन ऑयल सील किया। टीम की तरफ से खोवा, दूध, नमकीन, ड्राईफ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, रंगीन मीठे खिलौने समेत अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गई। टीम ने अइनिया स्थित डेयरी से पनीर, रैदोपुर से छेना का नमूना लिया। बिलरियागंज स्थित मिठाई निर्माण इकाई से पनीर, खोवा, शेखपुरा स्थित रेस्टोरेंट से चीज, हुसैनगंज स्थित नमकीन स्टोर से नमकीन का नमूना संग्रहित किया। इसके साथ ही करीब 14920 रुपये का 89.5 किग्रा नमकीन सीज कर दिया। छतवारा से गुलाब जामुन, नमकीन और बर्...