बक्सर, अगस्त 13 -- इटाढ़ी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौना पंचायत अंतर्गत मितनपुरवा गांव के मोड़ से शराब के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर जिला के नन्दगंज थाना अंतर्गत सहेली गांव निवासी विरेन्द्र बीन का पुत्र छोटु बीन बाइक पर शराब लेकर मितनपुरवा गांव के मोड़ के पास खड़ा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की तो 372 पीस 200 एमएल ब्लू लाइन देसी शराब बरामद किया गया। जिसे जब्त कर धंधेबाज से से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...