मधुबनी, नवम्बर 13 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। प्रभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन झंझारपुर के अपर मुख्य न्यायाधीश प्रथम विजय कुमार मिश्रा की अदालत ने 37 साल पुराने मामले में बचे हुए छ: अभियुक्तों को रिहाई के आदेश देकर केस खत्म किया। यह मामला वर्ष 1988 में खुटौना थाना में दर्ज हुआ था। सूचक जटही गांव निवासी महादेव प्रसाद यादव का आरोप था कि 11 अभियुक्तों घान की फसल लूट ली। उन्होंने कहा था कि वह अपनी जमीन में धान की खेती की थी। अभियुक्तगण धान का फसल लूट रहे थे। विरोध करने जब वह अपने खेत पर पहुंचे तो अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट की। आवेदन के आलोक में थाने में केस दर्ज हुआ। अनुसंधान हुआ और चार्ज शीट जमा हुई। कोर्ट में विचारण चलता रहा। डेट पर डेट पड़ते गए और इस लंबी सुनवाई के लंबे अवधि में आरोपितों में पांच की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने सभी पांच मृत ...