दरभंगा, फरवरी 1 -- दरभंगा। लनामिवि प्रशासन ने महाराजा कामेश्वर सिंह धार्मिक न्यास को 37 वर्षों के बाद रुद्र कला भवन वापस सौंप दिया। वर्ष 1986 में विवि ने यह भवन महाराजा कामेश्वर सिंह धार्मिक न्यास से किराए पर लिया था। बाद में किराये की रकम नहीं चुकता करने के कारण 1989 में न्यास ने यह भवन वापस लेने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के टाइटल वाद में पारित आदेश के आलोक में शनिवार को पीजी संगीत व नाट्य विभाग के अंतर्गत चार कमरे व एक प्रेक्षागृह राज दरभंगा के इस मामले में प्राधिकृत पक्षकार ईशनाथ झा को सुपुर्द किया गया। विवि के प्रभारी कुलसचिव सह भू सम्पदा पदाधिकारी व कामेश्वर धार्मिक न्यास के कार्यकाल प्रभारी ईशनाथ झा व एमकेएसएम के प्रभारी भू सम्पदा पदाधिकारी प्रियांशु राज के मध्य परिसंपति के हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी की गई। इस मौके पर...