देवरिया, सितम्बर 14 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दो माह पूर्व बना उपनगर के एक वार्ड में नाला का एक हिस्सा तीसरी बार टूट गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नंबर 12 पशुराम धाम के वर्तमान सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि नाले का निर्माण शुरू होते ही इसकी गुणवत्ता को लेकर अधिशासी अधिकारी व जेई से इसकी शिकायत की थी, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। इसका परिणाम यह है कि निर्माण के कुछ ही दिन बाद यह नाला तीसरी बार टूट गया। सभासद ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...