लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन युवा इकाई लखनऊ महानगर की ओर से रक्षामंत्री के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हजरतगंज स्थित विधायक डॉ. नीरज बोरा के कैंप कार्यालय पर लगा। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से अनेक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। एक यूनिट चार जरुरतमंदों की जान बचा सकती है। शिविर में 32 बार रक्तदान करने वाले हरप्रीत सिंह को विधायक ने सम्मानित किया। केजीएमयू ब्लड बैंक के सहयोग से कुल 37 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में संगठन के युवा अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनुराग साहू आदि मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...