आजमगढ़, फरवरी 2 -- आजमगढ़,संवाददाता। सदर तहसील के सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। संपूर्ण समाधान पर कुल 37 मामले आये, इनमे से चार मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 33 मामले को संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण करना शासन की प्राथमिकता है। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-...