बक्सर, मई 13 -- चौसा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में शिविर आयोजित किया गया। सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने शिविर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेने वाले 37 बीएलओ को को प्रपत्र 6,7, 8 और 8 क भरने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान केन्द्र सहित घर-घर जाकर जीवित और मृत मतदाताओं का सत्यापन कर मतदाता सूची में सुधार करने के लिए दिशा-निर्देश दिया। मतदान केन्द्र संख्या 261 से 297 तक के सभी 37 बीएलओ प्रशिक्षण में शामिल हुए। इस दौरान बीडीओ अशोक कुमार और प्रशिक्षक अमरेन्द्र चौबे और सुरेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...