शाहजहांपुर, मई 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से खण्ड विकास कार्यालय, सिन्धौली परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की चार प्रतिष्ठित कंपनियों एलआईसी, पुखराज हेल्थ केयर, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल और जीएस इंटरप्राइजेज ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में कुल 81 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सभी का पहले रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण किया गया, जिसके बाद कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिए गए। चयन प्रक्रिया के अंत में कुल 37 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया। इनमें एलआईसी द्वारा 5, पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 9, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल द्वारा 12 और जीएस इंटरप्राइजेज द्वारा 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में खण्ड विकास अधिकारी और उनके स्टाफ ने...