कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। 25वीं पीएसी इंटर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर और 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के बीच हुआ। इसमें 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को 100 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। श्यामनगर स्थित पीएसी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन बनाए। टीम की ओर से शुभम वर्मा ने 38 रन, शुभम ने 35 रन, नेत्रपाल ने 30 रन, आशीष कुमार ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में कल्पनीत ने तीन, विकास चौधरी ने दो, अनुज दीक्षित व संजय साहू ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर की पूरी टीम 22.5 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से संजय साहू ने 37 रन, भूपेंद्र ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में ध...