पीलीभीत, दिसम्बर 10 -- पीलीभीत। श्रीसंकट मोचन बाला जी महाराज का 37वां वार्षिकोत्सव शुरू हो गया। इस मौके पर बाला जी महाराज को चोला चढ़ाया गया। भजन कीर्तन करते हुए भक्तों ने बाबा का गुणगान किया। 17 नवंबर से शुरू हुआ अखंड ज्योति कार्यक्रम 27 दिसंबर को भव्य भंडारे के साथ समाप्त होगा। इस मौके पर शिखा वशिष्ठ, गौरव शर्मा, सुनील सक्सेना, अशोक चौहान, दयाशंकर सक्सेना, शिवाकर, श्रवण तिवारी, राकेश वर्मा, शलभ आनंद, मुकेश कुमार, अलख स्वरूप, राम सिंह, जिया लाल, भगवानदीन, सौरभ सक्सेना, चंद्रप्रकाश सक्सेना समेत अन्य भक्त जन रहे। बाबा का अमोल श्रंगार किया गया और आरती की गई। बीस दिसंबर को शक्ति दरबार 24 को शोभायात्रा, 25 को विराट यज्ञ, 26 को वार्षिकोत्सव दरबार और 27 दिसंबर को ब्रह्मभोज के साथ आयोजन को विराम किया जाए गा। सभी आयोजन कुमार तनय धर्मशाला आसफजान म...