अररिया, दिसम्बर 23 -- सिकटी, एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सिकटी पेट्रोल पम्प के पास तीन व्यक्ति सिर पर नेपाल से शैदाबाद कॉलोनी ले जा रहे तीन बोरी में 368 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस वाहन को देख अंधेरे का लाभ उठाकर शराब बोरी फेंककर तीनो कारोबारी भाग निकला। सिकटी थाना के एसआई उज्जवल कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ समकालीन अभियान व शराब के विरूद्ध विशेष अभियान के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि शैदावाद कॉलौनी होकर करिया चौक की ओर तीन व्यक्ति शराब बोरी लेकर जाने वाला है। सूचना सत्यापन के लिए गश्ती दल सिकटी पेट्रोल पम्प पहुंच गये, जहां रविवार को पांच बजे सुबह तीन लोग सिर पर बोरी लेकर नेपाल बोर्डर की ओर से आते दिखा। जैसे ही उनलोगों की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी धंधेबाज शराब ...