सीतामढ़ी, जुलाई 21 -- सीतामढ़ी। जिले के आठ केंद्रों पर केंद्रीय चयन पार्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। सुबह 10.30 बजे तक ही परीक्षार्थियों का प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी की भीड़ की वजह से खासकर डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल पर सड़क किनारे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। परीक्षा में कुल 4600 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमे 3678 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। 922 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। नगरपालिका मध्य विद्यालय में 250 के विरुद्ध 198, मथुरा उच्च विद्यालय में 450 के विरुद्ध 364, लक्ष्मी उच्च विद्यालय में 500 में 396, एम आर डी बालिका उच्च विद्यालय में 650 में 529, मध्य विद्यालय बरियारपुर में 400 में 315, उच्च विद्यालय बरियारपुर म...