बिजनौर, फरवरी 18 -- जिले में 24 फरवरी से सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान पखवाड़ा चलेगा। करीब 45 लाख की आबादी को पखवाड़े के भीतर कवर करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में 3657 टीमें तैयार की गई हैं। कुष्ठ रोगियों की खोज कर उन्हें उपचार मुक्त करने का स्वास्थ्य विभाग का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में 24 फरवरी से 10 मार्च तक जनपद में सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान पखवाड़ा चलाया जाएगा। करीब 45 लाख की आबादी में कुष्ठ रोगियों को ढूंढने के लिए 3657 टीमें तैयार की गई हैं। जिला कुष्ठ अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. अनिल कुमार सिंह के अनुसार एक अप्रैल 2024 से जनवरी 25 तक जिले में 154 पीबी व 111 एमबी को मिलाकर कुल 265 कुष्ठ रोगी खोजे जा चुके हैं। इनमें से 141 पीबी व 107 एमबी को मिलाकर कुल 248 को उपचार मुक्त किया जा चुका है। छूने से नहीं होता कुष्ठ रोग : डॉ. अनि...