पिथौरागढ़, सितम्बर 30 -- पिथौरागढ़। जनपद में अवैध शराब रोकथाम को पुलिस का अभियान जारी है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार रात घंटाकरण क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आवाजाही कर रहे एक टैक्सी चालक को पुलिस ने रोका। जांच के दौरान वाहन से 15 गत्ते की पेटियों में 360 कैन अवैध बीयर बरामद हुई। पुलिस ने वाहन में सवार किरन कुमार निवासी सलकोट खटीगांव को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में उपनिरीक्षक कमलेश चन्द्र, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल सोनू कार्की, कांस्टेबल गोविन्द रौतेला, कांस्टेबल प्रकाश नगरकोटी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...