पीलीभीत, मई 4 -- पीलीभीत। बरेली पीलीभीत सितारगंज हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाला मामले में जांच पड़ताल और कार्रवाई के दौर के बाद अब परिसपंत्तियों पर कब्जा दिलाने अथवा प्राप्त की गई धनराशि के एवज में इसे लौटाने के लिए 13 लाभान्वितों को एसएलओ ने अंतिम नोटिस जारी किया है। अंतिम नोटिस के सापेक्ष सात दिनों में जवाब न आने पर सभी के खिलाफ आरसी नोटिस जारी किए जाएंगे। पिछले साल 2024 के अगस्त माह में बरेली सितारगंज हाईवे भूमि अधिग्रहण मामला सामने आया था। इसमें घपलेबाजी की आशंका पर कई स्तर पर जांच की गई थी। बरेली के तत्कालीन डीएम व कमिश्नर ने टीम बनाकर जांच कराई थी तो परत दर परत मामले सामने आने लगे और बाद में अपर आयुक्त बरेली प्रीती जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। इसमें कई स्तर पर लेखपाल समेत अन्य अधिकारियेां तक पर गाज गिरी थी। पूरे मामले में कई ल...