मधुबनी, फरवरी 16 -- बासोपट्टी। प्रखंड में 36 ग्रामीण सड़कों की निर्माण के लिए सरकार ने 55 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी है। बासोपट्टी प्रखंड के 60 किलोमीटर इन ग्रामीण सड़कों का नव निर्माण व मरम्मति का कार्य मुख्यमंत्री सड़क उन्नयान योजना के तहत किया जाएगा। प्रखंड में 60 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जल्द टेंडर भी होगा। खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद कीअनुशंसा पर इन सभी सड़कों का निर्माण की स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवगमन में लोगों की काफी सुविधा मिलेगी। इन सड़कों का निर्माण कई वर्ष पहले किया गया था। जो अब काफी जर्जर हो गया है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बासोपट्टी से दूहबी बाजार तक की सड़क 1978.86 लाख, बासोपट्टी से नया टोल घोरबंकी तक की सड़क 644.41 लाख, ब...