पिथौरागढ़, मई 10 -- मुनस्यारी। मुनस्यारी मिलम ट्रैक रूट खुलने के बाद ट्रैकिंग के लिए 36 सदस्यीय दल रवाना हो गया है। शनिवार को दल के अशोक भंडारी ने बताया कि 8 युवतियां व 28 युवक इसमें शामिल हैं। बुगडियार,रेलकोट,मर्तोली,मिलन,नहरदेवी सहित अन्य पडावों से होकर दल गुजरेगा। 8 दिन बाद यह दल वापस पिथौरागढ़ पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...