लखीसराय, मई 12 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित डुमरी रेलवे हॉल्ट के समीप शनिवार की देर शाम पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किये। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी गांव से दो व्यक्ति अवैध शराब की खेप लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास रहे पीले रंग के दो थैलों की तलाशी ली गई। जिसमें हरियाणा निर्मित 750 एमएल की 48 बोतलों में कुल 36 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक की पहचान पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र स्थ...