जहानाबाद, नवम्बर 17 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। मेहंदिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के टेरी ग्राम से 36 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया की टेरी ग्राम में शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद एल टी एफ के सहयोग से उक्त गांव में छापेमारी की गई ,जहां से आकाश कुमार के घर से 26 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामदगी के बाद आकाश कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...