मथुरा, जनवरी 11 -- नगर शनिवार को राधामाधव मंदिर के महंत चैतन्यदास महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि एमएलसी ओमप्रकाश सिंह एवं समाजसेवी कमल किशोर वार्ष्णेय ने सीसी सड़क निर्माण का शिलापट्टिका अनावरण एवं नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। यहां बठैन रोड पर एमएलसी निधि के 36 लाख रुपये से 250 मीटर सीसी सड़क निर्माण किया जाएगा। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हाल में थी, इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। महंत चैतन्यदास ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जन समस्याओं को समझकर समाधान करना सराहनीय है। कमल किशोर वार्ष्णेय ने सड़क निर्माण को क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यहां यादी लंबरदार एवं गोपाल लंबरदार ने अतिथियों का स्वागत किया। जीते चौधरी ने निरंतर क्षेत्रीय विकास की कामना की। अंत में भंडारा आयोजित किया...