हरिद्वार, जनवरी 25 -- दून में हाल ही में हुई मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने 36 पदक जीते। इसी क्रम में रविवार को वेद मंदिर में आयोजित समारोह में इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से पदक देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई। उन्होंने तीरंदाजी को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच रमेश प्रसाद और कुलदीप चौहान को भी बधाई दी। इस अवसर पर अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में नंदिनी राणा, वर्णिका, रोहिनी राणा, जीविका चौहान, अगस्त्य शर्मा, जन्मेजय चौहान, युवराज चौहान सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...