लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 36 नये फीडर बनाएं जाएंगे। लेसा नादरगंज, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, दुबग्गा, बीकेटी डिवीजन से संबंधित उपकेंद्रों में ओवरलोड फीडर को बांटकर नये फीडर बनाएगा। इससे निगोहां, नगराम, सरोजनीनगर, गोसाईंगंज, काकोरी की करीब पांच लाख आबादी को लो-वोल्टेज और बिजली कटौती से निजात मिलेगी। लखनऊ के आउटर एरिया में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे बिजली उपकेंद्रों के साथ 11 केवी फीडरों पर भी बिजली का लोड बढ़ रहा है। खपत बढ़ते ही अंडरग्राउंड केबल फाल्ट और ब्रेकडाउन की समस्याएं बढ़ जाती है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अधिकांश फीडर काफी लंबे होते हैं। इससे फाल्ट ढूंढ़ने में काफी वक्त बर्बाद हो जाता है। कई बार बिजली संकट से नाराज लोग हंगामा भी कर चु...