पीलीभीत, जून 15 -- आषाढ़ माह में धूप सितम ढा रही है। तामपान में तो कमी आई है पर मौसम की तपिश ऐसी कि आग सी बरस रही है। बाजार से लेकर हाईवे और आवाजाही के दौरान लोगों की संख्या कम रही। आलम यह रहा कि वीकेंड में बाजार में भी आने जाने वालों की तदायत कम रही। शुक्रवार की सुबह बूंदाबांदी के बाद शनिवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान किए रखा। उमस भरी गरमी से परेशान लोग बार बार आसमान की तरफ निहारते देखे गए। एक दिन पूर्व जो अधिकतम तापमान 39.1 और न्यूनतम 29.4 डिग्री दर्ज किय गया था वह शनिवार को अधिकतम 36.8 न्यूनतम 28.1 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 62 से 56 दर्ज की गई। अनुमान है कि यह तापमान कम जरूर होगा पर उमस बनी रहेगी। वायु गुणवत्ता सूचकांक 41 दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...