गिरडीह, जुलाई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पिछले 36 घंटे से झमाझम बारिश का कहर जारी है। हालांकि बौछारे और बारिश का सिलसिला दस दिनों से है। बुधवार देर संध्या से जो झमाझम बारिश शुरु हुई, वह गुरुवार रात तक होती रही। इस दौरान लोगों को पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए। दिनभर आसमान में बादल छाया रहा। लगातार बारिश ने पूरे शहर की परेशानी बढ़ा दी है। 36 घंटे से लगातार बारिश के कारण शहर की अधिकांश सड़कें पानी से लबालब हैं। इसपर चलना लोगों के लिए तकलीफदायक हो रहा है। अर्द्धनिर्मित फोरलेन सड़क जानलेवा बन गई है। पैदल चल रहे लोग फिसलन की समस्या से त्रस्त है, वहीं उबड़-खाबड़ सडक और इसके गड्ढ़े में भरे पानी हादसे को दावत दे रही है। बुधवार को पूरी रात रूक-रूककर झमाझम बारिश होती रही। गुरुवार को पूरे दिन बारिश होने से लोग बेहाल और परेशान रहे। बच्चों को स्कूल और घ...