बेगुसराय, मई 7 -- सिंघौल, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना अंतर्गत भर्रा में नवनिर्मित आयुर्वेदिक कॉलेज से करीब 200 मीटर पूरब स्थित पानी से भरे एक गड्ढे में मंगलवार को मिली एक महिला की लाश की पहचान बुधवार की शाम तक नहीं हो पाई है। इस संबंध में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गड्ढे में महिला की लाश मिलने की सूचना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। देखने से मृतक महिला की उम्र करीब 25 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले को लेकर सदर एसडीपीओ-एक छानबीन कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की असली वजह सामने आ सकती है। पानी भरे गड्ढे में महिला का शव मिलने से चर्चा का बाजार गर्म है और लोग अपने-अपने अनुसा...