सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत धनकौल गांव निवासी रामानंद साह (78 वर्ष ) लापता हो गए थे। वे करीब 36 घंटे के बाद अपने परिवार के सदस्यों से मिले। बुधवार की अहले सुबह अमृत स्नान के दौरान वे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। रामानंद शाह के भगीना डॉ अभय सर्राफ ने बताया कि मामा के गुमशदगी की सूचना मिलने पर वे हरिद्वार से प्रयागराज पहुंचे। दिन भर खोजबिन की। वे गुरुवार की दोपहर में मिले। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में स्थानीय लोग काफी मदद कर रहें है। उन्होंने ही मामा को सुरक्षित रखा था। उन्होंने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोग बिछड़ते ही है। जिनके पास मोबाइल व अन्य जानकारी है वे मिल जारहे है। अन्यथा भटकते रहते है। उन्होंने बताया कि मेरी मां व मामी भी इसी भीड़ में गुम हुई थी, ...