पौड़ी, फरवरी 3 -- स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के तत्वावधान में पल्स एनीमिया महाअभियान की शुरुआत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पंजीकृत 1877 सभी गर्भवती महिलाओं की एनीमिया जांच व निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। सोमवार को जिला अस्पताल में अभियान का शुभारंभ विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने किया। इस दौरान अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डा. रमेश कुंवर ने बताया कि जिले में यह अभियान 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। बताया कि गर्भावस्था के दौरान एनीमिया न केवल मां के स्वास्थ्य पर असर डालता है बल्कि शिशु के कम वजन, समय से पहले जन्म और प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं का कारण भी बन सकता है इसलिए महिला के प्रसव के बाद मां और बच्चा...