बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में क्रिकेट, बैडमिंटन समेत 36 खेलों के शिक्षकों के पद पर भर्ती किए जाएंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय ने अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षको के स्वीकृत पदों को भरने का निर्णय लिया है। जिसमें तीरंदाजी, नेटबाल, टेबल-टेनिस, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, वुशू, तैराकी, लॉन टेनिस, बास्केटबाल, भारोत्तोलन, क्रिकेट, खो-खो, शूटिंग, साफ्ट टेनिस, क्याकिंग एण्ड केनोइंग, रोइंग, कराटे, स्क्वैश के लिए अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षको की 36 रिक्तियों पर सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दो जनवरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...