मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- बनकटवा,एसं। जितना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कारवाई में 36 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद। यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात्रि भारत - नेपाल सीमा के समीप धेनुकी बलुआ से पश्चिम सैनिक रोड के सरेह के पास की गयी है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि तस्कर सिर पर गांजा ले कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आ रहा था। जैसे ही तस्कर पर नजर पड़ी की तस्कर खेत में गंजा फेंक कर कोहरा व अंधेरे का लाभ उठा कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा। बरामद गांजे को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...