गाजीपुर, अगस्त 2 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के सातों तहसीलों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने लोगों की समस्याएं सुनी। यहां पर 38 शिकायतें आई जिसमें चार का निस्तारण किया गया। वहीं सातों तहसीलों में कुल 357 शिकायतों में से महज 37 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सका। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के निर्देश दिया कि शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विवादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। लेखपालों को शिकायतकर्ता की छोटी-छोटी समस्याएं जिनका तत्काल निस्तारण किया जा सकता है। उसके लिए किसी को परेशान न करने को कहा। सख्त लहजे में कहा कि जन शिकायतों...