देवघर, अक्टूबर 8 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-मधुपुर-झाझा रेलखंड पर मंगलवार को रेलवे मजिस्ट्रेट जूलन आनंद टोपीयो के नेतृत्व में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट व रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 355 यात्रियों सेRs.1,47,395 का जुर्माना वसूला गया। अभियान में वाणिज्य विभाग के रेलकर्मी समेत उदय कुमार सिंह, प्रभाष झा सहित कई शामिल थे। रेल ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि यात्रियों में जागरूकता बढ़े और रेल नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...