हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने एक आरोपी को 353 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि नन्दपुर लामाचौड़ में सड़क किनारे से गुजर रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 353 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान नीरज कुमार निवासी फतेहपुर गुजरौड़ा के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि लामाचौड़ निवासी मनीष नाम के युवक से वह चरस खरीदकर लाया है। उसे युवाओं को बेचने की फिराक में था। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...