मधुबनी, सितम्बर 13 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 351 मामले का समझौता कर 98 लाख 83 हजार 934 रुपये की रिकवरी की गयी। मामले के निष्पादन के लिए दो पीठों का गठन किया गया था। प्रथम पीठ में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मनीष राय एवं अधिवक्ता सदस्य विभूतिनाथ झा तथा द्वितीय पीठ में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष रंजन एवं अधिवक्ता सदस्य राम भरोस यादव थे। लोक अदालत में अपराधिक मुकदमें के 783 मामले रखे गये जिसमें आपसी समझौता के तहत 150 मामले का निष्पादन किया गया। इससे 4 लाख 64 हजार 5 सौ रूपये का रिकॉवरी किया गया। विभिन्न बैंकों द्वारा 1895 मामले रखे गये जिनमें 195 मामलों का निष्पादन किया गया। इससे 94 लाख 13 हजार 934 रूपये का रिकॉवरी किया गया। बीएसएनएल में 125 मामले में 6 का निष्पादन कर 5...