भागलपुर, नवम्बर 8 -- सुल्तानगंज। थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत स्थित मिरहट्टी के रहने वाले एक युवक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन करने के एवज में 35 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित भोला करण कुमार ने बताया कि गांव के ही एक युवक ऑनलाइन सेंटर चलाता है। उन्हें पंजीयन के लिए मैसेज भेजा था। सेंटर संचालक के कहने पर फॉर्म सबमिट किया तो खाते से 19 हजार 16 हजार कुल 35 हजार रुपये कट गया। पीड़ित ने थाने से इसकी शिकायत किए जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...